Seminar And Workshops



SELF DEFENCE WORKSHOP FOR GIRLS   12.12.2019

शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में दिनांक 12.12.2019 को श्री विनय कुमार गुप्ता एवं श्री प्रांजल सिंह के द्वारा  महाविद्यालय की छात्राओं को आत्म प्रतिरक्षा के सम्बन्ध में एक दिवसीय कार्यशाला में प्रशिक्षित किया. आत्मा रक्षा की आधारभूत बिन्दुओ को बताया.

शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में एक दिवसीय कौशल विकास कार्यशाला  का दिनांक 06.12.2019 को  आयोजन किया गया  जिसमे हस्त- शिल्प के  द्वारा कागज के विभिन्न सजावटी उत्पादो को बनाना सिखाया गया  

 "सफलता के सूत्र"


आज दिनांक 11 नवम्बर 2019 शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में आंतरिकगुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (IQAC)केतत्वाधान में #सफलता के #सूत्र विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया। Resource Person #डॉ #पुनीत #राय, सहायक प्राध्यापक हिंदी, शासकीय महाविद्यालय शंकरगढ़ ने दोनों सत्र मेंसारगर्भित वक्तव्य से विद्यर्थियों और शोधार्थियों का मन मोह लिया। IQAC के चेयरमैन प्राचार्य एन के देवांगन, IQAC कोऑर्डिनेटर डॉ उमेश कुमार पाण्डेय, विनीत कुमार गुप्त, डॉअर्चना गुप्ता, रमेश पटेल, डी पीसाहू , स्नेहलता टोप्पो, एवंसभी प्राध्यापक गण, छात्रछात्राएं उपस्थित रहे।
"अनुसन्धान के आयाम" 

आज दिनांक 11 november 2019  शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में आंतरिकगुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (IQAC)केतत्वाधान में #अनुसंधान के #आयाम" विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया। Resource Person #डॉ #पुनीत #राय, सहायक प्राध्यापक हिंदी, शासकीय महाविद्यालय शंकरगढ़ ने दोनों सत्र मेंसारगर्भित वक्तव्य से विद्यर्थियों और शोधार्थियों का मन मोह लिया। डॉ सत्यनारायणसाहू, सहायक प्राध्यापक शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर Resource Person ने रिसर्च के साइंटिफिक टेंपरामेंट, मेथोडोलॉजी पर प्रकाश डाला IQAC के चेयरमैन प्राचार्य एन के देवांगन, IQAC कोऑर्डिनेटर डॉ उमेश कुमार पाण्डेय, विनीत कुमार गुप्त, डॉअर्चना गुप्ता, रमेश पटेल, डी पीसाहू , स्नेहलता टोप्पो, एवंसभी प्राध्यापक गण, छात्रछात्राएं उपस्थित रहे।


सफलता के  सूत्र  

सफलता के  सूत्र एक दिवसीय कार्यशाला के अंतर्गत  कलेक्टर बलरामपुर श्री संजीव झा IAS द्वारा छात्रो को जीवन मेंसफलता को प्राप्त करने एवं लक्ष्य निर्धारण जैसे बिन्दुओ विस्तृत व्याख्यान दिया . 21 september 2019 


रसायन शास्त्र विभाग के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

रसायन शास्त्र विभाग के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे विज्ञान विषय मेंशैक्षणिक सुधार के बारे में मुख्यवक्ता डा.विकेश कुमार झा सहायक प्राध्यापक रसायन विभाग शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय ,सूरजपुर  ने व्याख्यान दिया. 02.02.2019


NAAC WORKSHOP

नैक मूल्यांकन की तैयारी के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे मुख्यवक्ता के रूप में डॉ.एस एस अग्रवाल , प्राचार्य शासकीय रेवती रमन मिश्र स्नाकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर एवं डॉ. एह.एन. दुबे , डॉ. धीरज कुमार यादव  ने व्याख्यान दिया .02.02.2019


छात्र - शिक्षक संवाद

शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में" छात्र - शिक्षक संवाद " एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में  संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के वाईस चांसलर डॉ. रोहणी प्रसाद थे .  19.09.2018




एकात्म मानववाद

प. दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्म शताब्दी वर्ष में महाविद्यालय में एकात्म मानववाद  पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई. जिसमे डा. पुनीत  राय सहायक प्राध्यापक  हिंदी विभाग शासकिय महाविद्यालय शंकरगढ़ मुख्य वक्ता रहे. 20.09.2017

CASHLESS WORKSHOP 

 CASHLESS CHHATTISGARH DIGITAL FINACIAL LITERACY WORKSHOP   SPEECH BY   AVNISH SHARAN  IAS  IN GOVERNMENT COLLEGE BALARAMPUR  .  10.12.2016
CARRIER GUIDANCE AND PERSONALITY DEVELOPMENT  PROGRAM
GUIDED BY SADANAND KUMAR IPS